महाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस ने प्रदेश को बनाया था नंबर-1

सीएम शिंदे का कहना

छत्रपति संभाजीनगर./दि.16– मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के दौर में महाराष्ट्र विदेशी निवेश में नंबर वन था. बीच के समय में पीछे चला गया. अब राज्य को फिर एक नंबर बनाने के लिए प्रयत्न चल रहे हैं. शिंदे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को टारगेट किया. तथापि उनका नामोल्लेख टाला.
शिंदे ने कहा कि मराठवाड़ा के इस मध्यवर्ती शहर को अब संभाजी नगर कहना है. बुनियादी सुविधाओं को सरकार ने प्राथमिकता दी है. 2700 करोड़ की जलापूर्ति योजना दी, सड़कों के लिए 500 करोड़ दिए हैं. कैबिनेट की बैठक से मराठवाड़ा को लाभ ही लाभ होगा. मराठवाड़ा का शाश्वत विकास करना है. उन्होंने जलयुक्त शिवार योजना प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही.

Back to top button