* राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की उठाई मांग
मुंबई दि.10– राज्य में विगत कुछ दिनों से घटित हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्रवार्ता बुलाते हुए राज्य सरकार की जमकर आलोचना की. साथ ही भाजपा नेता व राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा. इस समय उद्धव ठाकरे ने कहा कि, गत रोज राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिये गये बयान के बाद उनके पास डेप्यूटी सीएम फडणवीस की आलोचना करने के लिए शब्द ही नहीं बचे है. इससे पहले फडणवीस हेतु प्रयुक्त फडतुस व कलंक जैसे शब्द अब काफी सौम्य महसूस होते है. क्योंकि अब यह महसूस होने लगा है कि, फडणवीस के तौर पर महाराष्ट्र को मनोरुग्ण गृहमंत्री मिला है और फडणवीस को मानसिक स्वास्थ्य जांच की सख्त जरुरत है.
इस पत्रवार्ता में कानून व व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, महाराष्ट्र में विगत कुछ दिनों से हालांत पूरी तरह से बेकाबू है. पहले जहां गुंडों के बीच गैंगवार हुआ करता था. वहीं अब सरकार में की गैंगवार हो रहा है. विगत डेढ वर्ष के दौरान राज्य सरकार के संरक्षण में गुंडों द्वारा गुंडागिरी की जा रही है. कई मंत्रियों के गुंडे व बदमाशों के साथ फोटो प्रकाशित हुए है. ऐसे में गुंडों को मिलने वाला संरक्षण चिंता का विषय है. इसके साथ ही अभिषेक घोसालकर हत्याकांड का निषेध करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि, यह जितना सीधा मामला दिखाई दे रहा है, उतना सीधा मामला है नहीं. मॉरिस ने अपने बॉडीगार्ड की पिस्तौल से गोली चलाई, ऐसा कहा जा रहा है, लेकिन फिर मॉरिस की भी मौत हो गई. ऐसे में इन दोनों को मारने की सुपारी किसी तीसरे को तो नहीं दी गई थी. यह संदेह भी पैदा हो रहा है.