
नागपुर/दि.6– उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम अचानक दिल्ली रवाना हुए. उन्हें भाजपा के बडे नेता अमित शाह ने बुलाया है. वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट करेंगे. फडणवीस ने महाराष्ट्र में पार्टी की चुनाव में पराजय की जिम्मेदारी लेते हुए बुधवार को अचानक त्यागपत्र की पेशकश कर दी थी. इसी पर चर्चा करने के लिए उन्हें बुलाए जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्टस् में दी जा रही है. यह भी कहा गया कि, 8 जून के नई सरकार के पदग्रहण में राज्य से मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा हेतु डीसीएम को बुलाया गया है. फडणवीस को फिलहाल पद पर बने रहने कहा जा सकता है.