
सांगली/दि.6- राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मी पुन्हा येइन वक्तव्य पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चिंता बढने का ताना मारा है. यहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाटिल ने कहा कि, फडणवीस ने एक बार फिर अपना वह बयान दोहराया है. जिससे हमें नहीं बल्कि उनके ही सीएम को डर है. पाटिल ने कहा कि, फडणवीस कहते है कि दोबारा आउंगा. दरअसल वे आ चुके हैं. बस 2 नंबर पर हैं. जिससे शिंदे को चिंता है कि, कहीं उन्हें धक्का देकर सीएम न बन जाए.
पाटिल ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने अपने भगवान पानी में डुबोकर रखे थे ताकि पावार साहब इस्तीफा पर कायम रहे. उनकी फजीहत हो गई. क्योंकि पवार साहब ने आम कार्यकर्ता का मान रखा. अपना त्यागपत्र पीछे ले लिया. पवार राष्ट्रीय राजनीति में अपना रुतबा दिखलाएंगे.