अमरावतीमुख्य समाचार

नकली बैंक अधिकारी ने वृध्द के बैंक से निकाले तीन लाख

चपरासीपुरा परिसर की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि१८ – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चपरासीपुरा निवासी अब्दुल हबीब अब्दुल नबी को फोन पर अपने आप को बैंक व्यवस्थापक बताकर चेक क्लियरेंस के नाम पर ओटीपी प्राप्त करते हुए अब्दुल हबीब के बैंक खाते से ऑनलाई तरीके से ३ लाख रूपये निकाल लिये. यह बात समझ में आते ही अब्दुल हबीब ने साईबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button