‘पोदार’ के कार्यक्रम में अतिथि बनकर पहुंचा फर्जी कलेक्टर
जिला पुलिस अधीक्षक की सतर्कता से हुआ मामले का भंडाफोड
* फर्जी अधिकारी के वाहन में मिले 5 लाख रुपए नगद व कई महकमों के लेटर पैड
हिंगोली/दि.17 – पोदार इंटरनेशनल स्कूल जैसी नामांकित शालाओं के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में हिंगोली के अतिरिक्त के तौर पर आमंत्रित किया गया व्यक्ति फर्जी अधिकारी निकला. खास बात यह रही कि, इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर को इस अतिरिक्त जिलाधीश के फर्जी अधिकारी होने का संदेह हुआ. पश्चात उन्होंने अपने सहयोगियों के जरिए उसकी जांच करवाई. जिसकी वजह से पूरे मामले का भंडाफोड हुआ. इस मामले में पोदार इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य विनय उपाध्याय द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर फर्जी प्रशासनीक अधिकारी सहित 3 लोगों के खिलाफ हिंगोली पुलिस थाने मेें गुरुवार की रात अपराध दर्ज किया गया.
इस फर्जी अधिकारी का नाम अमोल पजई उर्फ अमोल मराठे (जामनेर, जलगांव) बताया गया है. जिसने खुद को आईएएस अधिकारी बताते हुए कहा था कि, वह फिलहाल प्रोबेशन पिरियड पर है और इस वक्त अतिरिक्त जिलाधीश के पद पर तैनात है. यह जानकारी देकर अमोल नामक यह व्यक्ति पोदार इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बना था. इस व्यक्ति के वाहन से पुलिस ने 5 लाख रुपए नगद सहित हिंगोली जिलाधीश कार्यालय के मुद्रीत नाम वाले लेटर पैड एवं गृह मंत्रालय व वन विभाग से संबंधित कई कोरे दस्तावेज व लेटर पैड बरामद किए है. साथ ही अमोल पजई के साथ रहने वाले अनंता कलोरे (42, बडी उमरी, अकोला) तथा संदीप उर्फ इंद्रजीत एकनाथ पाचमासे (34, सुराना नगर, हिंगोली) को भी गिरफ्तार किया गया है. हिंगोली पुलिस द्बारा मामले की जांच की जा रही है.