अकोलामुख्य समाचार
अकोला एमआईडीसी में पकडा गया सुप्रीम कंपनी का नकली कारखाना
अकोला /दि.6- पाइप एवं वॉटर टैंक का उत्पादन करने में ख्याति प्राप्त रहने वाली सुप्रीम कंपनी के उत्पादों की तरह ही दिखाई देने वाले उत्पाद तैयार करने वाला नकली कारखाना अकोला एमआईडीसी में पकडा गया. जहां पर सुप्रीम कंपनी के उत्पादों के तरह की दिखाई देने वाली पीवीसी पाइप व वॉटर टैंक बनाने का गोरख धंधा विगत कई वर्षों से चल रहा था. पुलिस ने यहां से 4 लाख रुपए का माल जब्त करने के साथ ही 3 प्रतिष्ठानों के संचालकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई सुप्रीम इंड्रस्टीज लिमिटेड के अधिकृत प्रतिनिधि श्रीहर शिवशरण त्रिपाठी (गाजियाबाद) की शिकायत पर की गई. जिसके आधार पर पुलिस ने हितेश वखारिया, संकेत वखारिया, गौरव बूब, गोपाल बूब व राजकुमार लठोरिया के खिलाफ ट्रेड मार्क अधिनियम, कॉपीराइट अधिनियम व भादंवि की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.