अकोलामुख्य समाचार

अकोला जिलाधीश के नाम पर बनाया फर्जी एफबी अकाउंट

जिलाधीश पापलकर के नाम पर लोगों से मांगे जा रहे पैसे

  • साईबर पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

अकोला/प्रतिनिधि दि.5 – इन दिनों साईबर अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद है और बडे पैमाने पर साईबर अपराध घटित हो रहे है. जिसकी चपेट में खुद अकोला के जिलाधीश जीतेंद्र पापलकर भी आये है और पापलकर के नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाते हुए कई लोगों से पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए उस उक्त फर्जी अकाउंट को बंद करवाया गया है. साथ ही साईबर शाखा पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिलाधीश जीतेंद्र पापलकर के नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया और इस अकाउंट से मैसेज करते हुए कई लोगों से पैसे मांगने शुरू किये. इस व्यक्ति द्वारा पूर्व महापौर अश्विनी हाथवलणे के पुत्र अखिलेश हाथवलणे को भी इस फर्जी अकाउंट से मैसेज करते हुए 12 हजार रूपये की जरूरत रहने की बात कही गयी और तुरंत ही ऑनलाईन अकाउंट में पैसे भेजने हेतु कहा गया. इसमें कुछ गडबडी रहने की बात ध्यान में आते ही अखिलेश हाथवलणे ने तुरंत ही इसकी जानकारी जिलाधीश जीतेंद्र पापलकर को दी. जिसके बाद इसे लेकर तुरंत ही साईबर सेल के पास शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button