जिलाधीश के नाम पर बना दिया फर्जी एफबी प्रोफाइल
यवतमाल शहर पुलिस थाने में खुद कलेक्टर येडगे ने दर्ज कराई शिकायत
यवतमाल/दि.26 – फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार करते हुए संबंधित व्यक्ति की जान-पहचान में रहने वाले लोगों से पैसे मांगने का फंडा इन दिनों कई जालसाजों द्बारा अमल में लाया जा रहा है. ऐसे जालसाजों की चपेट में यवताल के जिलाधीश अमोल येडगे भी आ गए है. क्योंकि साइबर ठगबाजों द्बारा जिलाधीश येडगे के नाम पर भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया है. यह जानकारी मिलते ही खुद कलेक्टर येडगे ने यवतमाल पुलिस थाने में अपने नाम को लेकर हो रहे दुरुपयोग के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई.
उल्लेखनीय है कि, एनड्राइड मोबाइल का प्रयोग करने वाले लगभग हर एक व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट है. एफबी अकाउंट के जरिए अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों के संपर्क में रहा जा सकता है. परंतु इन दिनों बड ेअधिकारियों, राजनीतिक पदाधिकारियों व व्यवसायियों के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार करने के मामले बढ गए है. ऐसे फर्जी प्रोफाइल के जरिए संबंधित व्यक्ति की मूल प्रोफाइल की फे्ंरड लिस्ट में शामिल लोगों को फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है. चूंकि उक्त रिक्वेस्ट पहचान वाले व्यक्ति की होती है. ऐसे में उसे तुरंत स्वीकार भी कर लिया जाता है. इसके बाद जालसाजों द्बारा खुद को दिक्कत में बताते हुए फे्ंरड लिस्ट में शामिल लोगों से पैसों की मांग की जाती है. इससे पहले ऐसा ही मामला यवतमाल के तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटिल भुजबल के साथ घटित हुआ था. वहीं अब साइबर ठगबाजों ने सीधा जिलाधीश अमोल येडगे के नाम पर फर्जी एफबी प्रोफाइल तैयार किया है. यह बात ध्यान में आते हुए जिलाधीश अमोल येडगे ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपने परिचित लोगों को सावधान किया है और यवतमाल शहर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके आधार पर यवतमाल पुलिस द्बारा फर्जी एफबी अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.