मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा में पकडा गया नकली शराब का कारखाना

सावंगी मेघे के मेडिकल विद्यार्थियों को बेची जाती थी नकली शराब

वर्धा/दि.6 – वर्धा जिले को गांधी जिला कहा जाता है. जहां पर शराब की विक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन इसके बावजूद वर्धा जिले में चोरी-छिपे तरीके से शराब की तस्करी व अवैध विक्री होती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. लेकिन अब वर्धा में ब्राँडेड कंपनियों के नाम पर नकली शराब बनाने का काम चलने की बात उजागर हुई है. सावंगी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यंकटेश नगर में ब्राँडेड कंपनियों के नाम पर नकली शराब तैयार किए जाने का कारखाना चलाए जाने की जानकारी मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा ने योगेश पेटकर नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा. जहां पर कई देशी-विदेशी कंपनी के नाम वाली शराब की बोतले बरामद करने के साथ ही विविध शराब कंपनियों के स्टीकर व ढक्कन को सील करने हेतु उपयुक्त साहित्य सहित नकली शराब बनाने की सामग्री तथा गांजा व चाकू भी बरामद किए गए. इस मामले में पुलिस ने स्वप्निल रेवतकर नामक आरोपी को अपनी हिरासत में लिया. वहीं आकाश भोयर नामक दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. हिरासत में लिए गए स्वप्निल रेवतकर ने बताया कि, इस नकली शराब को सावंगी स्थित मेडिकल कॉलेज में पडने वाले मेडिकल विद्यार्थियों को बडे पैमाने पर बेचा जाता है. इस जानकारी के आधार पर सावंगी पुलिस ने बताया कि, यदि नकली शराब की खरीदी व विक्री के मामले मेें कोई मेडिकल विद्यार्थी भी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button