20 लाख की असली नोटों के बदले 40 लाख की नकली नोटे
रेल्वे पुलिस ने नकली नोट गिरोह के युवक को पकडा
अकोला/दि.21 – 20 लाख रुपए की असली करंसी के बदले 40 लाख रुपए मूल्य वाली 500 रुपए की नकली व हूबहू असल दिखाई देने वाली नोटों को बाजार में चलाने का लालच देते हुए तीन लोगों की टोली ने वाशिम के कपडा व्यवसायी के साथ 17 लाख रुपए की जालसाजी की. यह मामला सामने आते ही रेल्वे पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को वाशिम से गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक वाशिम के नगर परिषद चौक में रहने वाले दर्शन हुकूमचंद डहाले (37) द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उन्हें रोहित किशोर काले ने 500 रुपए की बिल्कूल असली नोटों जैसी दिखाई देने वाली नकली नोटे देवराव उर्फ देवा भाउराव हिवराले (चितोडा, तह. खामगांव) सहित अन्य एक व्यक्ति से दिलाने की बात कही. साथ ही 20 लाख रुपए की असली नोटों की एवज में 40 लाख रुपए की असली नोटे देने का लालच दिया और दर्शन डहाले को 17 दिसंबर की दोपहर अकोला रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर पैसे लेकर बुलाया . जिसके चलते दर्शन डहाले वहां पर 17 लाख रुपए की नगद रकम से भरी बैग लेकर पहुंचा. जिसके पास से रोहित काले ने पैसों से भरी बैंक ली और जल्द ही दोगुने मूल्य वाली 500 रुपए की नकली नोटे देने की बात कहते हुए बैग लेकर फरार हो गया. अपने साथ हुई जालसाजी ध्यान में आते ही दर्शन डहाले ने अकोला के रेल्वे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरपीएफ के दल ने 19 दिसंबर की दोपहर वाशिम रेल्वे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया. जिसने बताया कि, वह 17 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए देवा उर्फ देवराव हिवराले को दे चुका है. जिसके बारे में जानकारी निकालने पर पुलिस को पता चला कि, देवा हिवराले के खिलाफ मुंबई व शेगांव सहित राज्य के कई पुलिस थानों में धोखाधडी व जालसाजी के मामले दर्ज है.