मुख्य समाचारविदर्भ

12 लाख रुपए का नकली पिस्ता बरामद

नागपुर पुलिस व एफडीए की बडी कार्रवाई

* मूंगफल्ली से बनाया जा रहा था नकली पिस्ता
* कई वर्षों से चल रहा था गोरख धंधा
नागपुर/दि.15 – नागपुर पुलिस तथा अन्न व औषध प्रशासन विभाग ने एक बडी कार्रवाई करते हुए नकली पिस्ता बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा. जिसमें 12 लाख रुपए मूल्य के नकली पिस्ता सहित अन्य साहित्य को जब्त किया गया. नागपुर पुलिस इस मामले मेें अगली कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन पर संदेहित रुप से कुछ सामान ले जाते देखा और उससे पूछताछ और पडताल करने पर उसकी बैग में मूंगफल्ली की तरफ दिखाई देने वाली पिस्ता दिखाई दिया. लेकिन यह पिस्ता रंग लगाकर और कटींग करते हुए बनाया गया था. पूछताछ करने पर एक युवक ने बताया कि, उसने यह माल गोलीबार चौक स्थित कंपनी से लाया है और इस नकली पिस्ता की मिठाई बनाने वाली एक कंपनी में बडे पैमाने पर विक्री होती है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोलिबार चौक स्थित कंपनी पर छापा मारा. जहां पर मूंगफल्ली के दानों को भिगाकर सुखाया जा रहा था और सुखे हुए दानों पर रंग लगाकर उनकी मशीन के जरिए पिस्ता के आकार में कटींग की जाती थी. इस तरीके से 70 रुपए किलो के फल्ली दाने को पिस्ता बनाकर उसकी 1100 रुपए प्रति किलो के दाम पर विक्री करने का गोरख धंधा विगत कई वर्षों से चल रहा है. पुलिस ने नकली पिस्ता की खेप के साथ ही पूरे साजो-सामान को जब्त कर लिया और इसकी जानकारी अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारियों को दी. जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और इस गोरख धंधे को देखकर एफडीए के अधिकारी भौचक रह गये.

Related Articles

Back to top button