अमरावतीमुख्य समाचार

नकली पुलिस ने वृध्द से 20 हजार की अंगूठी ठगा

मोर्शी शिवाजी हाईस्कूल के पास की घटना

मोर्शी/ दि. 5- मोर्शी के शिवाजी हाईस्कूल के समीप रामदास धांडे नामक वृध्द को रोककर एक व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस कर्मचारी बताया. उसने वहां उसकी ड्यूटी होने की बात बताते हुए वृध्द रामदास से थैली की तलाशी करने के लिए थैली मांगी और इस दौरान हाथ की उंगली में पहनी 20 हजार रूपये कीमत की 6 ग्राम की सोने की अंगूठी निकालकर कागज में बांधकर दी और वह मोटर साइकिल से निकल गया. वृध्द ने कागज की पुडिया खोलकर देखा तो उसमें अंगूठी नहीं थी. इस शिकायत के आधार पर मोर्शी पुलिस ने ठगबाज नकली पुलिस के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की है.
रामदास लक्ष्मणराव धांडे (65,पेठपुरा, मोर्शी) ने मोर्शी पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार व रोजाना की तरह घर से बेटे को मिलने के लिए गए. शाम 5 बजे तक वहीं रूके. बेटे के घर से साइकिल द्बारा गुलाब जामुन का पैकेट खरीदने के लिए मोर्शी के जयस्तंभ चौक जाते समय शिवाजी हाईस्कूल के सामने रोड पर एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग का शर्ट उस पर नीले रंग का जैकैट पहनकर मोटर साइकिल के साथ खडा था. उसने वृध्द रामदास को रोककर उस अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस कर्मचारी बताया. वहां उसकी ड्यूटी है. तुम्हारे पास रखी थैली की तलाशी लेना है. ऐसा दमभरा और थैली की तलाशी ली. उसके बाद 20 हजार रूपए कीमत की 6 ग्राम सोने की अंगूठी वृध्द के हाथ से निकाल ली. वह अंगूठी एक कागज में बांधकर वृध्द को दी. उसके बाद मोटर साइकिल से भाग गया. उसके बाद वृध्द मे थैली मेें रखी कागज की पुडिया निकालकर खोलकर देखा मगर उसमें सोने की अंगूठी नहीं दिखाई दी. उसमें रेती रखी हुई थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात नकली पुलिस के खिलाफ दफा 420, 171 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.

 

Related Articles

Back to top button