अमरावतीमुख्य समाचार

त्रृटिपूर्ण हो मनपा की प्रभाग रचना

विधायक सुलभा खोडके ने निगमायुक्त को दिया पत्र

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्वारा मनपा की प्रभाग रचना को लेकर तैयार किये जा रहे प्रारूप के संदर्भ में निगमायुक्त प्रशांत रोडे को लिखित पत्र सौंपते हुए कहा गया है कि, प्रभाग रचना पूरी तरह त्रृटिपूर्ण हो इस ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही प्रभाग रचना को लेकर नागरिकों की ओर से कोई शिकायत न मिले. इसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए.
इस पत्र में विधायक सुलभा खोडके ने बताया कि, इससे पहले वर्ष 2002-03 में तीन सदस्यीय प्रभाग पध्दति, वर्ष 2012 में दो सदस्यीय प्रभाग पध्दति तथा 2017 में चार सदस्यीय प्रभाग पध्दति के जरिये मनपा के आम चुनाव कराये गये थे. किंतु हर बार प्रभाग पध्दति में किसी न किसी तरह की गलतियां छूट ही गई थी. साथ ही इस समय भी जिस ढंग से प्रभाग रचना की जा रही है, उसे लेकर विभिन्न प्रभागों में रहनेवाले नागरिकों की ओर से कई तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही है. अत: प्रभाग रचना तय करते समय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किये गये दिशानिर्देशों का कडाई से पालन किया जाये.
इस विषय को लेकर विधायक सुलभा खोडके ने विभिन्न प्रभागों के प्रतिनिधि मंडलों के साथ निगमायुक्त प्रशांत रोडे से उनके कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात करते हुए कहा कि, प्रभाग रचना तय करते समय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अल्पसंख्यक बस्तियों का विभाजन टाला जाना चाहिए. साथ ही प्रभाग रचना के चलते वंचित घटक विकास से दूर नहीं होना चाहिए. इस बात की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाये.

Back to top button