महिलाए स्वस्थ रहेगी तो परिवार रहेगा स्वस्थ
सी.ए.रूचि केडिया ने लिया ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से महिला मंडल की अध्यक्ष वर्षा मालू एवं विद्या भैया की ओर से सभी महिलाओं में उत्साह और जोश भरनेवाला ऑनलाईन ट्रेनिंग सेशन लिया गया. इस समय सी.ए. रूचि केडिया ने अपने परिवार तथा खुद को स्वस्थ कैसे रखा जाए. इस पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में हमारा सच्चा साथी हमारी सेहत है. महिलाए अगर स्वस्थ रहेगी तो पूरा परिवार भी स्वस्थ रहेगा. कब खाना है, क्या खाना ,कैसे खाना है, अपने आपको सेहतमंद कैसे रखा जाए. इस बारे में महिलाओं को विशेष रूप से जानकारी दी जाए. महिलाओं ने इस ऑनलाईन ट्रेनिग सेशन में बढ़चढ़कर सहभाग लिया. इस ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन में वर्षा मालू, विद्या भैया, शीतल बुब, नितिन सोनी, माधुरी रादंड, अंजली चांडक, सी.ए. शीतल लाहोटी, दुर्गा जाजू, एकता लढ्ढा, राधिका चांडक, ज्योती सरयोगी, लीला राठी, नेहा खटोर, नेहा झंवर, निशा केडिया, राधिका झंवर, संगीता राठी, सरोजा सोनी, शीतल बांगडी, शोभा लढ्ढा, तनुज चांडक, वैष्णवी केला सहित अन्य ने सहभाग लिया.