अमरावतीमुख्य समाचार

गाज गिरने से खेतहर मजदूर की मौत

राजदी गांव की घटना

धामणगांव रेलवे/दि.१२ – तहसील में सोमवार को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. इसी दरम्यिान तिवरा परिसर में रहनेवाले खेतहर मजदूर की गाज गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तिवरा निवासी खेतहर मजदूर अनिल दाभेकर (४२) सोमवार की दोपहर में वडगांव राजदी स्थित रमेश पनपालिया के खेत में फसलों पर स्प्रेपंप के माध्यम से दवा छिडकांव कर रहा था. तभी अचानक तेज हवाओं, आसमानी बिजली के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान उसने एक पेड का सहारा लिया. लेकिन जिस पेड़ के नीचे वह बारिश के पानी से भीगने से बचने के लिए रूका था. उसी पेड़ पर आसमानी बिजली गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से खेतहर मजदूर अनिल दाभेकर की मौत हो गई. अनिल दाभेकर अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड गया है.

Back to top button