अमरावती/दि.१- जिले के माहुली जहांगीर पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले ५५ वर्षीय किसान पुंडलिक मेटकर ने खेतों में फसलों की होनेवाली बर्बादी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार फत्तेपुर में रहनेवाले किसान पुंडलिक मेटकर के पास स्वयंम मालिकाना खेती है. उन्होंने इस वर्ष २० एकड खेती में फसल की बुआई की थीं. लेकिन सोयाबीन फसल हाथ से निकल जाने से वह परेशान था.
इतना ही नहीं तो किसान पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ते जा रहा था. जिससे परेशान होकर शनिवार की रात सार्शी खेत परिसर में स्थित साबले के खेत में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह खेत मालिक साबले को पुंडलिक मेटकर का शव लटकी हुई अवस्था में दिखाई दिया. उन्होंने तुुरंत माहुली जहांगीर पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल गजानन धर्माले को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस कांस्टेबल गजानन धर्माले, राजकुमा थोटे व कपिले ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भेज दिया. मृत किसान के परिवार में पिता, पत्नी व दो पुत्र है. मामले की जांच माहुली जहांगीर पुलिस थाने के बीट जमादार कर रहे है.