अमरावती/दि.१३-जिले के मोर्शी तहसील में किसान आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को उदखेड गांव के किसान ने कर्ज से तंग आकर घर में ही जहर पीकर आत्महत्या कर ली. मृत किसान का नाम अरूण केशवराव उतखेडे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार उदखेड निवासी ५५ वर्षीय किसान अरूण केशवराव उतखेडे के पास गांव में दो एकड खेत है. खेत में फसलों की बुआई के लिए किसान ने महाराष्ट्र बैंक खानापुर व सेवा सहकारी सोसायटी से कर्ज लिया था. इसके बाद दो एकड खेत में सोयाबीन, उड़द, मूंग व कपास की बुआयी की. लेकिन शुरूआती दौर में खेत में बुआई होने के बाद सोयाबीन नकली निकलने से सोयाबीन अंकुरित नहीं हुई. जिसके बाद किसान ने खेत में दुबारा कपास और सोयाबीन की बुआई की. लेकिन अतिवृष्टि से सोयाबीन फसल खराब हो गयी और कपास की भी वृद्धि नहीं हो पायी. वहीं तुअर फसल भी हाथ से निकल गयी. फसलों की बर्बादी और कर्ज लौटा पाने की चिंता सताते रहने से किसान ने आज दोपहर में घर में ही जहर पीकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा ग्रामपंचायत सदस्य अशोक ठाकरे व ग्रामवासियों ने घटनास्थल पर दौड़ लगाकर किसान को उपजिला अस्पताल में लाया. लेकिन बीच रास्ते में ही किसान की मौत हो गई.