अमरावतीमुख्य समाचार

गाज गिरने से किसान की मौत

तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

अमरावती/दि.१६ – जिले के टाकरखेड़ा संभू क्षेत्र में आज आसमानी बिजली गिरने से ४४ वर्षीय किसान की मौत हो गई. घटना गांव से चार किमी दूरी पर स्थित खेत परिसर में घटित हुई. घटना के बाद तकरीबन चार घंटे देरी से पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. तब तक किसान का शव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था. मृतक किसान का नाम मनोज गोपाल कोठार बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार किसान के खेत में सोयाबीन कटाई का काम होने से मनोज कोठार यह सुबह के समय मजदूरों को लेकर पत्नी के साथ खेत में गए थे. दोपहर १२ बजे मजदूर और किसान की पत्नी काम पूरा होने के बाद अपने-अपने घर लौट गए. इसी दरम्यिान दोपहर १ से देढ़ बजे के करीब बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश की शुरूआत हुई. इस बीच मनोज खेत में एक पेड़ के नीचे खड़ा था. इसी दौरान तेज तर्रार बिजली पेड़ पर गिर गई. जिसकी चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. इस बारे में जब किसान के खेत से सटे अन्य किसानों को जानकारी मिलते ही उन्होंने दौड़ लगायी और पुलिस पाटिल को दी. वहीं घटना के बारे में ग्रामवासियों को पता चलते ही उन्होंने भी दौड़ लगायी. खेत में जाने के लिए पक्की सड़क नहीं रहने से पुलिस को भी घटनास्थल तक पहुंचने के लिए तीन घंटे का समय लगा. पुलिस दोपहर ४.३० बजे खेत में पहुंची. तब तक किसान का शव खेत में ही पड़ा रहा. किसान मनोज के पास देढ़ एकड़ खेती है और उस खेती पर ही वह परिवार की उपजीविका निभा रहा था. उनके पश्चात पत्नी, पांच साल की लड़की, १० साल का बेटा व पिता सहित भरापूरा परिवार है. किसान मनोज कोठार के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग नागरिकों ने की है.

Related Articles

Back to top button