बिजली गिरने से किसान की मौत, दो महिलाएं जख्मी
झरी व रालेगांव में 41 भेडबकरियों की मोैत
यवतमाल/प्रतिनिधि दि.8 – बिजली गिरने से एक किसान की मोैत तथा दो महिलाएं जख्मी होने की घटना कल बुधवार को दोपहर 3 बजे के दौरान वरझडी (गोपालपुर) में घटीत हुई है. जबकि झरी व रालेगांव में बिजली गिरने की दो अलग अलग घटनाओं में 41 जानवरों की मौत हुई है. शंकर गणपत लोनबले (43) यह मृत किसान का नाम है तथा पिंगला पुंडलिक लोनबले (45), सुचिता मारोता काले (48) यह जख्मी महिला का नाम है. शंकर लोनबले के खेत में मशागत का काम शुरु था. दोपहर 3 बजे बिजली की गडगडाहट के साथ मुसलाधार बारिश की शुरुआत हुई. जिससे बारिश से संरक्षण करने के लिए यह तीनों भी पेड के नीचे रुक गए थे. उसी समय उनपर बिजली गिरी. जिसमेें खेत मालिक की मौत हो गई तथा दो महिला जख्मी हुई. उन्हें तत्काल इलाज के लिए दाखल किया गया.
इसी बीच झरी और रालेगांव में भी बिजली गिरने से और दो घटनाएं घटीत हुई. खातेरा गांव के तीन भेडपाल अपनी भेड चराने के लिए जंगल में गए थे. भेड चरते समय दोपहर 4 बजे के दौरान आसमान में काले घने बादल जमा हो गए. बारिश व बिजली की कडकडाहट शुरु हुई. तीनों ने भेड की झुंड को कडू निम के पेड के निचे जमा किया. निश्चित उसी पेड पर बिजली गिरने से 50 में से 26 भेडों की मोैत हो गई. सुदैव से यह तीनों भेड पालक दूर खडे रहने से वे बच गए. इसी तरह रालेगांव तहसील से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित वरुड जंगल में मंगलवार दोपहर 4.30 बजे के दौरान बिजली गिरने से 15 मेंढे मारे गए तथा एक महिला जख्मी हुई. वरुड गांव को लगकर जंगल है. इस जंगल में धनगर समाज अपनी भेड बकरियां और मेंढे चराने ले जाते है. मंगलवार को दोपहर बिजली गिरने से 15 मेंढे मारे गए. जबकि अनिता कुबडे यह खेत में काम करते समय जख्मी हो गई.