अमरावतीमुख्य समाचार

बोंडइल्ली प्रभावित खड़ी फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर

राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने लिया जायजा

  • किसान को नुकसान भरपाई देने की उठायी मांग

अमरावती/दि.२० – राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने बोंडइल्ली प्रभावित किसान को नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.
बता दें कि राकांपा महिला जिलाध्यक्ष अपने गांव शिराला में जा रही थीं. उस दौरान उनको पुसदा परिसर में किसान मंगेश शिंदे अपने कपास की फसल पर ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद संगीता ठाकरे ने किसान के खेत की मेड पर पहुंचकर बोंडइल्ली प्रभावित कपास का जायजा लिया और किसान के साथ संवाद साधा. इस दौरान किसान मंगेश शिंदे ने बताया कि कपास फसल पर बोंडइल्ली का प्रकोप बढ़ गया है. इतना ही नहीं तो फसल मजदूरी भी निकालना मुश्किल हो रहा है. इसीलिए खड़ी फसल पर टैक्टर चलाने की बात कहीं. जिसके बाद राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने किसान को नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन
दिया.

Back to top button