किसान नेता प्रकाश पोहरे ने कोविड अस्पताल में बगैर मास्क घूसने का किया प्रयास
-
पुलिस प्रशासन ने रोका
-
दो लोगों पर किया अपराध दर्ज
अमरावती/दि.१ – राज्य और अमरावती में एक तरफ कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. कोरोना महामारी को सरकार बेवजह बढावा देने का आरोप लगाते हुए किसान नेता प्रकाश पोहरे ने आज अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कोविड वार्ड में बगैर मास्क के घूसने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उनको वार्ड में जाने नहीं दिया. इसके बाद किसान नेता प्रकाश पोहरे सहित दो लोगों पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अमरावती शहर, अचलपुर शहर, अंजनगांवसुर्जी शहर व अन्य ९ ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. कोरोना के नाम पर लोगों की लूट की जा रही है. यह आरोप किसान नेता प्रकाश पोहरे ने लगाया है. इसीलिए लोगों में बना कोरोना का भय दूर करने के लिए उन्होंने स्वयंम कोरोना वार्ड में घूसने का प्रयास किया. प्रकाश पोहरे ने कहा कि राज्य में अधिवेशन होनेवाला है. लेकिन यह अधिवेशन होना नहीं चाहिए इसके लिए कोरोना का बहाना किया जा रहा है. पोहरे ने कहा कि अब पेट्रोल, डीजल के दर बढ़ गए है. इसीलिए जनता सड़क पर उतरेगी यह सरकार को पता है. यह सभी रोकने के लिए कोरोना का बहाना बनाया जा रहा है.