किसान आंदोलन को शहर कांग्रेस ने दिया समर्थन
आंबेडकर पुतला परिसर स्थित अनशन स्थल को दी भेंट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – विगत नौ माह से दिल्ली राज्य की सीमा पर केंद्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन की गंभीरतापूर्वक दखल नहीं ली जा रही. ऐसे में किसान संगठनों द्वारा आगामी 27 सितंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है. साथ ही किसान संघर्ष समिती द्वारा विगत 20 सितंबर से इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक परिसर में धरना आंदोलन शुरू किया गया है. जहां पर शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले तथा कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारियोें ने भेंट दी. साथ ही किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए आगामी 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने का आवाहन भी किया.
इस समय किसान संघर्ष समन्वय समिती के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, केंद्र सरकार द्वारा देश की आम जनता और किसानों से जुडे किसी भी मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही. ऐसे में सरकार के खिलाफ आंदोलन की धार को तेज करना बेहद आवश्यक है. इर्विन चौराहे पर चल रहे धरना आंदोलन में अशोक सोनारकर, महेश देशमुख, किरण गुडधे, आनंद आमले, वसंत पाटील, दिनेश तायडे, निलकंठ ढोके, यशवंत बादशे, डॉ. रोशन अर्डक, सुरेंद्र उमाले, प्रवीण काकड, प्रफुल्ल देशमुख, शरद मंगले, अमित गावंडे, लक्ष्मण धाकडे, प्रमोद कुचे, सिध्दार्थ मनोहरे, अशोक राउत, गजानन ढोके, अरविंद नगराले, डॉ. अलीम पटेल, विठ्ठल तंतरपाले, गोपाल ठेकेकर, संगीता तायडे, राम शिंदे, ओमप्रकाश कुटेमाटे, अतूल वानखडे, मंदा खंडारे, चंदा सावले, संगीता ताराकुंडे, मनोज अढालकर, एड. संतोष कोल्हे, सुमित कोरे, हिमांशु अतकरे, यश शिरसाठ, मंगेश कनेरकर, संतोष रंगे, पी. पी. पुंड, संजय पांडव, प्रफुल्ल गवई, सुनिल घटाले आदि उपस्थित थे.