* सीएम की उपस्थिति में बैठक का फैसला
अमरावती/दि.23- प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की वर्ष में दो बार स्वास्थ्य जांच के निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए हैं. एक खास बैठक में उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की अन्य समस्याओं और डिमांड पर भी विचार विनिमय किया. अगले तीन माह में यह निर्देश लागू करने और बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच हेतु सप्ताह में दो दिन आरक्षित रखने कहा गया हैं. उल्लेखनीय है कि सह्याद्री अतिथिगृह पर यह बैठक महराष्ट्र वरिष्ठ नागरिक महासंघ फेस्कॉम के उपाध्यक्ष अन्नासाहब टेकाले की मांग और पहल पर आयोजित की गई थी.
सीएम ने स्वास्थ्य जांच के बाद कोई बडी बीमारी निष्पन्न होने पर महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना से नि:शुल्कोपचार करने वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने के निर्देश दिए. वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 1.5 करोड के लगभग है. अत: सभी अस्पतालों में डॉक्टर और संबंधीत टेस्ट आदि के लिए यंत्रणा तैयार रखने कहा गया है. ऐसे ही वरिष्ठ नागरिक पालन-पोषण कानून 2007 के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. वरिष्ठों पर परिवार व समाज में हो रहे अत्याचार रोकने पुलिस स्टेशन की हद के एक वरिष्ठ नागरिक संगठन के सदस्य तथा पुलिस अधिकारी की समिति गठित करने कहा गया. वरिष्ठ नागरिक सहायता कक्ष भी स्थापित होगा. उनकी समस्याओं के हल हेतु विशेष आयुक्तालय निर्माण पर कार्यवाही करने कहा गया है. वृद्धाश्रम का मानधन बढाने के लिए भी कहा गया है. तमाम तरह के निर्देेश दिए गए है. जिसे तत्काल प्रभाव से लागू करने राजस्व, गृह, वित्त और स्वास्थ्य विभाग के सचिव को निर्देश दिए जाने की जानकारी शासकीय पत्रक में दी गई.