महाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘किसानों को आज १२ हजार रु. दे रहे है, भविष्य में बढ़ोतरी संभव’

विधानमंडल में देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्तुत किया हिसाब

मुंबई./दि.१५-उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य का बजट पेश किया, जिसपर आज विधानमंडल में चर्चा चल रही है. किसानों के लिए घोषित की ‘नमो योजना’ पर विपक्ष ने सवाल किया. इन सवालों का जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने योजना में मिलने वाली रकम का हिसाब पेश किया. फडणवीस ने कहा, केंद्र सरकार ने ६ हजार रुपए किसानों के खाते में डालने का निर्णय लिया. विपक्ष के केंद्र के नेताओं ने वहीं हिसाब देने इतने दिन, घंटे करते हुए २०१९ में उसका पूरा सफाया हुआ. तब विपक्ष ने इसके कारण बताए. किसानों को ६ हजार रुपए दिए उसका यह परिणाम हुआ. लेकिन जब किसानों पर नुकसान की स्थिति आती है तब उन्हें इन ६ हजार रुपए का उपयोग होता है. किसानों को मिलने वाले इस १२ हजार में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. विपक्ष के मंत्रिमंडल में जब मुख्यमंत्री ने यह सुझाव रखा था, उसे हमने तुरंत सुना, ऐसा पलटवार फडणवीस ने किया. शुरुआत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए हमने यह महत्वपूर्ण शुरुआत की है. यह बजट किसानों का सम्मान करने वाला बजट है. मैने बजट के लिए मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की सहायता ली है, यह बात फडणवीस ने कही. इस समय सदन में उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष को तानाकशी की. उन्होंने कहा कि, मविआ सरकार के कार्यकाल में शिवसेना को निधि कम दी गई. शिवसेना सबसे बड़ा संगठन था, बावजूद केवल १५ प्रतिशत निधि दी थी. अब हमारे साथ सेना के ४० विधायक है, फिरभी हमने ३४ प्रतिशत निधि दी है, यह बात कहकर फडणवीस ने रामदास आठवले के स्टाईल में विपक्ष को तानाकशी की.

Related Articles

Back to top button