अमरावतीमुख्य समाचार

फल-फसल बिमा के लिए किसानों ने किया आंदोलन

कृषी अधिक्षक के कक्ष में घंटो ठिया आंदोलन

अमरावती/दि.20- फल-फसल नुकसान को लेकर सरकार ने दिवाली पश्चात किसानों को फसल बिमा मुआवजा देने का ऐलान किया था. मगर अभी तक मुआवजा नहीं मिलने को लेकर जिले के किसानो में नाजाराजगी फैली हुई है. इसी के चलते आज दोपहर 3.30 बजे से लोक विकास संगठन चांदुर बाजार के नेतृत्व में जिला कृषी अधिक्षक राहुल सातपुते के कक्ष में ठिया आंदोलन कर फसल बिमा मुआवजा देने की मांग की.
लोक विकास संगठन चांदुर बाजार के नेतृत्व में जिला कृषी अधिक्षक के कक्ष में ठिया आंदोलन कर रहे चांदुर बाजार के किसानों का कहना था कि जब सरकार ने जिले के 4 हजार किसानों की बर्बाद हुई फसलों के लिए 12 करोड रुपये की निधी मंजुर की है तो प्रशासन व्दारा अब तक किसानों को मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है. जबकि सरकार ने दिवाली के दो दिनों बाद ही यह मुआवजा किसानों के बैंक खातों में जमा करने की बात कही थी. वही अब कृषी विभाग की ओर से उस समय का डाटा डिलीट किए जाने का बहाना बताया जा रहा है. किसानों को मुआवजा देने के लिए न तो बिमा कंपनी तैयार है न ही प्रशासन. दोनों ही एक दुसरे के उपर बात डाल रहे है. ऐसा आरोप भी इस समय किसानों ने लगाया. आंदोलन में रमन लंगोटे, गोपाल भालेराव सै. न्याज अली, विजय कुमार गद्रे, राजेन्द्र लंगोटे, प्रवीण लंगोटे सहित अन्य उपस्थित थे. इस समय गाडगे नगर पुलिस का कडा बंदोबस्त दिखाई पडा.

Related Articles

Back to top button