महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्री दादा भुसे के कार्यक्रम में किसानों का राडा

‘50 खोके-एकदम ओके’ की नारेबाजी भी हुई

धुलिया/दि.3- राज्य की शिंदे-भाजपा सरकार में मंत्री रहनेवाले दादा भुसे आज विविध विकास कामों के उद्घाटन हेतु धुलिया जिले की साक्री तहसील के दौरे पर पहुंचे. जिनकेे सामने कासारे गांव में किसानोें ने इकठ्ठा होकर ‘50 खोके-एकदम ओके’ की नारेबाजी की. साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाते हुए अपना रोष प्रदर्शित किया. किसानों ने आरोप लगाया कि, प्याज को उचित दाम नहीं मिल रहा है. साथ ही सरकार एवं प्रशासन द्वारा साक्री तहसील में गिला अकाल भी घोषित नहीं किया जा रहा है. इस समय जहां एक ओर मंत्री दादा भुसे ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, वही पुलिस ने आंदोलनकारी किसानों को वहां से दूर हटाने हेतु काफी मशक्कत की. लेकिन इसके बावजूद उग्र किसान मौके पर डटे हुए थे.

 

Back to top button