अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाए

राकांपा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे की मांग

  • दर्यापुर कृषि मंडी को दी भेंट

अमरावती/दि.१८- जिले के दर्यापुर तहसील राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे का दौरा करते हुए मार्ग से सटे किसानों के खेतों का निरीक्षण किया. कटाई किए गए सोयाबीन की फसल बदरिले मौसम व बारिश से प्रभावित हुआ है. सोयाबीन खेत में खराब अवस्था में है और कपास भी पीला पड़कर गलने लगा है. जिसके चलते किसानों को नुकसान का मुआवजा देने का आग्रह राकांपा महिला जिलाध्यक्ष संगीता ठाकरे ने किया है. इसके अलावा उन्होंने दर्यापुर कृषि उपज बाजार समिति को भी भेंट दी. यहां के किसानों की समस्या जानकर राष्ट्रवादी के नेता शरदचंद्र पवार तक पहुंचाने के साथ ही शासन तक पहुंचाने का विश्वास ने जताया है. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अरुण गावंडे, ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष विजय हावरे, युवक जिलाध्यक्ष प्रा. सुशील गावंडे, तहसील अध्यक्ष अनिल जलमकर, प्रदेश सदस्य स्मिताताई लहाने, जिला उपाध्यक्ष निलीमा कडू, जिला सचिव ममता हुतके, जिला महासचिव ज्योत्सना श्रीराव ,जिला संगठन सचिव चंदाताई नागे, विधानसभा अध्यक्ष स्मिता घोगरे , दर्यापुर शहराध्यक्ष शोभा ठाकरे ओबीसी महिला तहसील अध्यक्ष मंगलाताई तराले, अंजनगाव शहराध्यक्ष मीना कोल्हे, तहसील युवक अध्यक्ष अरविंद घाटे, ओबीसी सेल तहसील अध्यक्ष मनोज येवले, किरण श्रीराव, ग्रंथालय सेल तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पानझाडे, पूर्व शहराध्यक्ष चित्राताई अवतारे, मीनाताई खांडेकर, छायाताई टोपले, रंजना ताई माटे, योगिता गोगे, अनुराग गावंडे,नामित हूतके, रवींद्र भाऊ खांडेकर, चेतन ठाकरे, प्रदीप भाऊ नागे आदि मौजूद थे.

Sangita-Amravati-Mandal

 

Related Articles

Back to top button