अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों को फसल बीमा व क्षतिपूर्ति मुआवजा जल्द दिया जाये

 भाजपा किसान मोर्चा की शहर ईकाई ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – बेमौसम बारिश की वजह से गत वर्ष सोयाबीन, कपास, तुअर, चना, मूंग व अन्य फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ था. जिसकी वजह से किसान काफी आर्थिक दिक्कतों में फंस गये. हालांकि जिले में अधिकांश किसानों ने वर्ष 2020-21 के लिए फसल बीमा निकाला
था, लेकिन अब भी इस फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिला है. साथ ही अब विगत दो-तीन दिन के दौरान हुई जबर्दस्त बारिश की वजह से जिले में बडे पैमाने पर खेती-बाडी का नुकसान हुआ है. ऐसे में उन्हें मुआवजा मिलना जरूरी है. अत: सरकार एवं प्रशासन द्वारा किसानों को राहत देने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए. इस आशय की मांग भाजपा किसान मोर्चा के अमरावती शहर व जिलाध्यक्ष मिलींद बांबल द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये निवेदन में की गई है.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के महासचिव राजेंद्र तांबेकर, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश डोफे, उपाध्यक्ष रावसाहब इंगोले व अंभोरे गुरूजी, सचिव विष्णु साबले तथा सर्वश्री संतोष कावरे, दिलीप करूले, विनोद बाभुलकर, विवेक गुल्हाने, उमेश गाडे, राजेश गोफणे, किशोर बाभुलकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button