अमरावतीमुख्य समाचार

लगातार बारिश से हो रहे फसलों का नुकसान करें पंचनामा

जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८– अमरावती जिले कुछ तहसीलों में सोयाबीन फसल, लगातार बारिश और बदरीले मौसम की वजह से प्रवाहित हो रही है. जिससे किसानों को नुकसान सहन करना पड़ रहा है. प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे कर स्पॉट पंचनामा करने के निर्देश तहसीलदार को देने की मांग को लेकर अमरावती जिला ग्रामीण कांग्रे्स कमेटी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि अमरावती जिले में ३० जुलाई से २३ अगस्त तक लगातार हो रही बारिश और बदरीले मौसम के चलते चांदुरबाजार, अचलपुर, धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेल्वे, तिवसा, अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, मोर्शी, वरूड तहसील में किसानों के खेतों की सोयाबीन फसल पर येलो मौजेक बीमारी व इल्लियों का प्रकोप बढऩे से सोयाबीन की फल्लियां अंकुरित नहीं हुई है और सोयाबीन भी पीली पड़ गई है. इसलिए किसानों के खेतों का सर्वेक्षण कर तहसीलदार को तत्काल पंचनामा करने के आदेश दिए जाए.
निवेदन सौंपते समय राज्य के बालविकास मंत्री एवं पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, विधायक बलवंत वानखडे,विधायक सुलभा खोडके, सुनील गावंडे, बाबुराव जवंजाल, बच्चू बोबडे, बबलू बोबडे, भैयासाहब मेटकर, अभिजीत देवके, परिक्षित जगताप, प्रवीण सवाई, दशरथ गाथे,संदीप सहारकर, राजेश सवई, शेख नशीर शेख बशीर, प्रल्हाद अमझरे, म.हनीफ म. तौफिक, सुभाष तायडे, साहबराव तायडे, गोपाल रडके, निखिल रडके, श्रीकांत झोडापे, सुधाकर भारसाकले, प्रकाश कालबांडे,हरिभाऊ मोहोड, गिरीश कराले, मोहन सिंघवी, नितिन दगडकर, प्रकाश साबले, नितिन गोंडाणे, अनिता मेश्राम, सुशील कुकडे, पूजा आमले, दयाराम काले,विठठल इंगले मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button