अमरावतीमुख्य समाचार

खेतीहरों ने बचाई हिरण की जान

सावंगा आसरा की घटना

अमरावती/ दि. 6- सावंगा आसरा में खेतों में बुआई की तैयारी कर रहे किसानों ने कुत्ते के हमलें में जख्मी हिरण की जान बचाई. फिर उसका उपचार कर वनविभाग को सौंप दिया.
इस बारे में जुबेर सौदागर, आदित्य ढोके ने बताया कि वह लोग खेत में मशागत का काम कर रहे थे. तब हिरणों का एक झुंड आया था. हिरण का एक बच्चा भटक गया. उस पर आवारा कुत्तों ने हमला किया. उसकी चीख सुनकर साथीदार सुरेंद्र राउत ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर सभी को बुलाया और वह दोनों दौडे. जिससे हिरण के बच्चे को छोडकर कुत्ते भाग गये. घायल हिरण के बच्चे का प्रथमोपचार कर आरएफओ को सूचित किया. खेत में बुलाकर फारेस्ट गार्ड बावने और मेश्राम को वह जिंदा सौंपे देने की जानकारी देते हुए बताया गया कि जुबरे, आदित्य, सुरेंद्र के साथ रहीस सौदागर, संजय कद्दू, अनवर सौदागर, युसूफ सौदागर ने सहयोग किया. सभी ने एक सत्कर्म करने पर संतोष भी व्यक्त किया.

Back to top button