राणा दंपति के समर्थन में फासेपारधी बंधुओं ने निकाला मोर्चा
जिलाधिकारी को प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.22- पिछले कुछ दिनों से सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के विरोध में कुछ राजनीतिक लोग विविध संगठनाओं को हाथ में लेकर निषेध मोर्चे समेत विविध आंदोलन कर बदनामी करने का प्रयास कर रहे हैं. इसे देखते हुए फासे पारधी समाज ने राणा दंपति का मनोबल बढाने और उनके समर्थनार्थ आज सुबह इर्विन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक निषेध मोर्चे का आयोजन किया था.
फासेपारधी समाज के रणजीत गंतूराम पवार के नेतृत्व में सुबह 10 बजे इर्विन चौराहे से यह मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में महिला-पुरुष के अलावा बच्चे बडी संख्या में शामिल हुए थे. जिलाधिकारी कार्यालय के पास मोर्चा पहुंचने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन मे कहा गया है कि बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने फासे पारधी समाज के बेडे तक अनेक विकास योजना पहुंचाई है. लेकिन कुछ राजनीतिक शत्रु उनके विरोध में साजिश रचकर कुछ संगठनाओं को साथ लेकर निषेध मोर्चे निकालकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. इन दोनों जनप्रतिनिधियों व्दारा फासेपारधी समाज के लिए दिए गए योगदान को देखते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों के समर्थनार्थ यह मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में शामिल फासेपारधी समाज बंधुओं के हाथ में राणा दंपति के समर्थन वाले फलक लिए थे और जोरदार नारेबाजी करते हुए, वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन भी किया. आंदोलन में संजना पवार, प्रवीणा चव्हाण, वनसिंग पवार, मंजू पवार, उनेश्या पवार, शिल्पा पवार, सचिता भोसले, ताराबाई पवार, नरेश भोसले, सुजता भोसले, प्रवीण पवार, राजेश पवार, मतेश पवार, रातरानी भोसले, मंजुला पवार, वंदना पवार, काजल पवार, लखन पवार, रामेश्वर भोसले, गोपाल भोसले, आकेश्या पवार, वनमाला भोसले, आरवीना पवार, देवतारे पवार, धर्मेंद्र पवार, सहीनह्या चव्हाण, दीपीका चव्हाण, संगीता चव्हाण समेत आदिवासी फासेपारधी समाज के महिला-पुरुष व युवा बडी संख्या में उपस्थित थे.