अमरावतीमुख्य समाचार

फास्ट टैग धारकों को अब देना पडेगा नया टोल टैक्स

1 अप्रैल से सुधारित दरों में वसूला जाएगा टोल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – स्थानिय नांदगांव पेठ टोल नाके पर आगामी 1 अप्रैल से फास्ट टैग वाहन धारकों को अब नये सुधारित दरों का टोल टैक्स का भुगतान करना पडेगा. इस संबंध में हाल ही में सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है.
यहा बता दें कि, सभी टोल नाकों पर फास्ट टैग के माध्यम से टोल टैक्स वसूली की प्रक्रिया आरंभ की गई है. महाराष्ट्र राज्य महामार्ग क्रमांकचे उपस्थित नांदगांव टोल नाके पर भी फास्ट टैग वाहनों के जरिए टोल टैक्स लिया जा रहा है. लेकिन हाल ही में सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नांदगांव पेठ टोल नाके के लिए सुधारित दरों का टोल पारित किया है. जिसके तहत कार, यात्री वाहन, जिप अथवा हलके मोटर वाहनों की सिंगल फेरी के लिए 105 रुपए, एक ही दिन में वापसी होने पर 155 रुपए वहीं 1 महिने के लिए 50 बार सिंगल सफर करने पर 3 हजार 425 रुपए वसूले जाएगे. इसके अलावा हलके, कमर्शियल वाहन, मालवाहक, मिनी बस की सिंगल फेरी के लिए 160 उसी दिन वापसी पर 240 व एक माह की 50 सिंगल फेरी के लिए 5370, ट्रक, बस की सिंगल फेरी को लेकर 330, वापसी पर 495 व एक माह के लिए 50 फेरी हेतू 11 हजार 55, भारी निर्माण मशीन, खुदाई करने वाले मशीनों के लिए सिंगल फेरी के लिए 510, वापसी के लिए 765 व एक माह के लिए 17 हजार 20, भारी वाहनों के लिए सिंगल फेरी 645, वापसी के लिए 965 व एक महिने के लिए 21 हजार 485 वहीं स्थानिय निजी वाहनों के लिए प्रतिमाह सिंगल फेरी 280 रुपए टोल 1 अप्रैल की मध्यरात्री से वसूला जाएगा. यह छूट केवल फास्ट टैग धारकों के लिए उपलब्ध करवायी गई है. वापसी का सफर यानि एक बार जाकर वापस आने तक वह ग्राह्य मानी जाएगी. वापसी का टीकट लेने पर वह टिकीत लेने के समय से 24 घंटे तक बह्य रहेगा. एक से अधिक ज्यादा यात्री फेरियों के लिए 50 अथवा ज्यादा सिंगल पास के लिए लगने वाले शुल्क के ढाई गुणा शुल्क लेकर पास दी जाएगी. इस पास पर 50 बार सिंगल फेरी सफर किया जा सकेगा व इस पास की अवधि 30 दिन की रहेगी. जो वाहन धारक टोल नाके से 20 किलो मीटर की अंतर में रहते है, उनके लिए महिने के पास का दर 285 रुपए रहेगा. छूट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते है.

Related Articles

Back to top button