अमरावतीमुख्य समाचार

शत-प्रतिशत वाहनों को देना पडेगा फास्ट टैग

15 फरवरी से टोल पर नहीं लिया जायेगा कैश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12– पूरे देश में राष्ट्रीय महामार्ग पर भुगतान किये जानेवाले टोल को 1 जनवरी के बाद फास्ट टैग के जरिये भुगतान करने की सूचनाएं परिवहन और महामार्ग मंत्रालय की ओर से दी गई थी. लेकिन इसकी अवधि 15 फरवरी तक बढा दी गई थी. अब 15 फरवरी से शत-प्रतिशत फास्ट टैग प्रक्रिया चलायी जायेगी. इसके बाद से टोल पर कैश का भुगतान नहीं हो पायेगा. शत-प्रतिशत वाहनोें को फास्ट टैग के जरिये ही रकम का भुगतान करना पडेगा. यहां बता देें कि नये नियमोें के अनुसार फास्ट टैग रहनेवाले वाहनोें को टोल नाके पर रूकना नहीं पडेगा. टोल की रकम ेटैग से जोडे गये प्रीपेड अकाउंट या फिर बैंक अकाउंट से काटी जायेगी. टोल नाके पर वाहनधारकोें को दिक्कते न आये इसलिए सरकार ने राष्ट्रीय महामार्ग पर टोल नाके पर फास्ट टैग लेन लगाने की योजना बनायी है. हाल की घडी में टोल का भुगतान नकद करने के लिए दोनों छोर पर प्रत्येक एक लेन आरक्षित रखी गयी है. इस लेन को हाईब्रीड लेन कहा जाता है. लेकिन अब 15 फरवरी के बाद यह सभी लेन फास्ट टैग होगी. यहां पर नकद रूप से भुगतान नहीं किया जा सकेगा.
फास्ट टैग से सबसे बडा लाभ यह है कि, इससे टोल नाके पर भीड कम होगी. वाहन न रूकते हुए टोल नाका पार करेंगे. जिससे यात्रियों का समय बचेगा और वाहनों की लंबी कतारे भी कम होगी. इसके अलावा सरकार के पास फास्ट टैग रहनेवाले प्रत्येेक गाडियोें का डिजीटल रिकॉर्ड भी तैयार होगा. जरूरत पडने पर किसी भी वाहन को ट्रैक करना आसान होगा.

  • टोल प्लाझा पर फास्ट टैग बिक्री केंद्र

इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी और राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण अंतर्गत टोल प्लाझा स्थलों पर फास्ट टैग बिक्री केंद्र स्थापित किये गये है. यह फास्ट टैग बैलेट के समान है. इस वेलेट को अकाउंट से जोडकर टोल नाके पर फास्ट टैग से न रोकते हुए टोल आसानी से पार किया जा सकता है. यदि किसी वाहन के फास्ट टैग में रिचार्ज नहीं है और वह वाहन टोल पर आता है, तो यहां पर रिचार्ज कराने की सुविधा एनएचएआय की ओर से की गई है. फास्ट टैग से इंधन की भी बचत होगी.

Back to top button