प्रेम प्रकरण के चलते किशोरी पर चाकू से जानलेवा हमला
दो घटना के बाद आरोपी युवक गिरफ्त में
* मोर्शी तहसील के तरोडा ग्राम की घटना
मोर्शी/दि. 7- प्रेम प्रकरण के चलते एक नाबालिग युवती पर चाकू से सपासप तीन वार कर हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटना के बाद दो घंटे के भीतर आरोपी को पकड लिया. यह घटना मोर्शी तहसील के शिरखेड थाना क्षेत्र की है. आरोपी का नाम पवन अवधूतराव शंकरपाडे (19) है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के तरोडा (डोमक) ग्राम के आर.आर. लाहोटी हाईस्कूल के बाजू में पवन शंकरपाडे नामक विद्यार्थी रहता है. वह गांव की ही एक 13 वर्षीय छात्रा को गालीगलौच कर हाथ पकडकर परेशान करता था. इस बाबत की शिकायत एक वर्ष पूर्व छात्रा की मां ने शिरखेड थाने में दर्ज की थी. बुधवार 6 दिसंबर को महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन निमित्त तरोडा डोमक गांव से एक भव्य रैली निकाली गई थी. इस समय कार्यक्रम में सभी शामिल रहने का मौका देखकर रैली में शामिल इस नाबालिग पर नजर डालकर पवन ने हाथ पकडकर खीचा और उसकी छाती, पैर और जंघा पर चाकू से सपासप तीन वार कर दिए. पश्चात वहां से आरोपी पवन भाग गया. भागते समय उसका मोबाइल सडक पर गिर गया और उसने खेड गांव की तरफ जाने वाले फाटा पर एक झोपडी में घुसकर शरण ली. इस घटना से गांव में खलबली मच गई. घटना की जानकारी शिरखेड पुलिस को दी गई. जख्मी नाबालिग को ग्रामवासियों की सहायता से तत्काल चांदूर बाजार के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन नाबालिग की हालत नाजूक रहने से उसे नागपुर मेडिकल अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जाती है. घटना के बाद शिरखेड पुलिस के दल ने घटनास्थल का जायजा लेकर आरोपी का मोबाइल जब्त किया और झोपडी में छिपे आरोपी पवन शंकरपाडे को धारा 307 और 354 के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.