अमरावतीमुख्य समाचार

गाज गिरने से पिता और पुत्र की मौत

दहीगांव पूर्णा क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.१० – जिले के चांदुरबाजार तहसील में गुरुवार की दोपहर में मूसलाधार बारिश के साथ ही तेज कडकडाती बिजली गिरने से पिता और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना दहीगांव पूर्णा खेत परिसर में सामने आयी. मिली जानकारी के अनुसार आसेगांव में रहनेवाले दीपक कावनपुरे (४०) यह अपने १६ वर्षीय बेटे के साथ मोटरसाइकिल से आसेगांव से दहीगांव की दिशा में जा रहे थे. दोपहर के समय अचानक जोरदार बारिश शुरू होने से दोनों सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे रुक गए. तभी पेड़ पर तेज चमचमाती आसमानी बिजली गिर गई. आसमानी बिजली की चपेट में आने से दोनों पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसेगांव पुलिस थाने के थानेदार किशोर पावडे अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए आसेगांव स्वास्थ्य केंद्र में लाए गए. दहीगांव के पटवारी ने घटना की रिपोर्ट तहसीलदार अभिजीत जगताप को प्रस्तुत किया है. तहसीलदार ने बताया कि मृतकों को सरकारी मदद दी जाएगी. आसेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button