वरूड/दि.२९- ससुराल से ससुर की तेरहवीं कार्यक्रम निपटाकर गांव दामाद की रविवार की रात ८ बजे सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा वरूड-मोर्शी महामार्ग के माणिकपुर फाटे के पास घटित हुआ. इस घटना से पुसला और बारगांव में शोक का माहौल बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुसला के ढाणा परिसर में रहनेवाले रामेश्वर कोकाटे (52) यह बारगांव में रहनेवाले उनके ससुर मंगल मरकाम का निधन होने से शनिवार को तेरहवीं का कार्यक्रम था. इसीलिए रामेश्वर बीते कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ बारगांव में ही रुका था. ससुर मंगल मरकाम की तेरहवंी का कार्यक्रम निपटने के बाद शाम को रामेश्वर नशे में धूत होकर पत्नी और बेटे को पुसला चलने के लिए आग्रह करने लगा. लेकिन परिजनों ने उसके साथ जाने के लिए मना कर दिया. जिसके बाद रामेश्वर अकेला ही मोटरसाइकिल लेकर पुसला की दिशा में निकला. इस बीच बेनोडा से माणिकपुर फाटे के दरम्यिान रास्ता खराब हाने से एच.जी.इन्फ्रा कंपनी ने रास्ते की मरम्मत का काम शुरू किया था. जिसके चलते रास्ता कुछ हद तक खोद भी दिया था. वहीं रास्ते के बाजू में एक आडा पट्टा भी लगाया था. लेकिन सामने से आ रहे वाहन के लाइट की रोशनी से रामेश्वर की आंखे चौंधिया जाने से वह खोदकर रखे रास्ते पर मोटरसाइकिल के साथ फिसल गया. जिसमें उसको गंभीर चोट लगी. घटनास्थल पर खून से लथपथ पड़े रामेश्वर की मदद के लिए आसपास में रहनेवाले नागरिक और बेनोडा शहीद गांव के नागरिक दौड़कर आए और बेनोडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंम्बुलेंस से चालक प्रफुल जिचकार, मोर्शी विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष मनोज इंगोले, विशाल कडू, रुपेश सोनुले ने वरूड़ ग्रामीण अस्पताल में लाया. लेकिन अस्पताल में उसने उपचार से पहले ही दम तोड दिया. बेनोडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.