महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिता ने विवाहीत बेटी के शव को 42 दिन से संभालकर रखा

न्याय मिलने की आस में ऐसा भी एक संघर्ष

* विवाहीत बेटी की बलात्कार कर हत्या करने का लगाया है आरोप
*इन्साफ के लिए दर-दर भटक रहा मजबूर पिता
* पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर की है लिपापोती
नंदूरबार/दि.13- अपनी विवाहीत बेटी की मौत के बाद उसके पिता ने उसके शव को करीब 42 दिनों से नमक से भरे गढ्ढे में दफनाते हुए संभालकर रखा है. साथ ही आरोप लगाया है कि, उसकी बेटी के साथ बलात्कार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. जिसके बाद उसे फांसी के फंदे से लटकाकर मामला आत्महत्या का रहने का दर्शाया गया और पुलिस ने भी आत्महत्या का मामला दर्ज किया है. वही इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गडबडी करने के साथ ही दुबारा पोस्टमार्टम करने के संदर्भ में उनके द्वारा की जा रही मांग की अनदेखी हो रही है. ऐसे में जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
नंदूरबार जिले की धनगांव तहसील अंतर्गत खडक्या गांव में रहनेवाले मृतका के पिता द्वारा लगाये गये आरोप के मुताबिक उनकी विवाहीत बेटी का तहसील के ही वावी गांव में रहनेवाले रणजीत ठाकरे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर 1 अगस्त 2022 को अपहरण किया और उसे जबरन अपने वाहन में बिठाकर गांव से बाहर ले जाया गया. पश्चात उनकी विवाहीता बेटी ने अपने एक रिश्तेदार को फोन करते हुए जानकारी दी कि, उसके साथ रणजीत ठाकरे सहित चार लोगों सामूहिक दुष्कर्म किया है और वे शायद उसे मार भी डालेंगे. इसके कुछ ही समय बाद उनकी विवाहीता बेटी द्वारा वावी गांव में आम के पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने की खबर फोन के जरिये उनके परिजनों को दी गई और परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने वावी गांववासियों की सहायता से उनकी बेटी के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सबूत भी नष्ट करने का प्रयास किया.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि, उन्होंने अपनी बेटी पर बलात्कार होने की शिकायत पुलिस से अनेकोें बार की, लेकिन इसके बावजूद भी पोस्टमार्टम के समय इससे संबंधित कोई जांच नहीं की गई और पुलिस ने इसे केवल आत्महत्या का मामला माना. साथ ही परिजनों की मांग को ध्यान में रखते हुए विवाहीता का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके पिता के हवाले कर दिया गया. लेकिन विवाहीता के पिता ने अपनी बेटी के शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय उसे अपने घर के पास ही बडासा गढ्ढा खोदकर उसमें नमक भरते हुए दफना दिया, ताकि दुबारा पोस्टमार्टम करने हेतु शव को बाहर निकाला जा सके. इसके साथ ही विवाहीता के पिता द्वारा पुलिस थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लगातार चक्कर काटे जा रहे है. ऐसे में इस मामले को लेकर अब नंदूरबार पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.

Back to top button