चंद्रभागा नदी में बहने से बाप-बेटे की मौत
बेटे को बचाने के चक्कर में पिता की भी जान गयी
-
निंभोरी गांव की घटना, कोल्हा गांव में शोक की लहर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – अचलपुर तहसील अंतर्गत स्थित निंभारी गांव से होकर गुजरनेवाली चंद्रभागा नदी में बह जाने की वजह से अमोल रमेशराव गोले (35) तथा आर्यन अमोल गोले (12) नामक पिता-पुत्र की मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आनेवाले कोल्हा गांव निवासी गोले परिवार के यहां मंगलागौर की पूजा थी. और परिवार के करीब आठ-दस लोग निंभारी गांव से होकर बहनेवाली चंद्रभागा नदी के तट पर पूजा करने हेतु जमा हुए थे. इसी समय नदी के जल पात्र में बांध का पानी छोडा गया और जलस्तर के अचानक बढ जाने की वजह से आर्यन गोले पानी में बह गया. यह देखते ही अपने बेटे को बचाने के लिए अमोल गोले ने भी पानी में छलांग लगायी. लेकिन दोनों की नदी के पानी में डूबकर मौत हो गयी. यह नजारा देखकर नदी किनारे उपस्थित परिवार के अन्य सदस्यों ने सहायता के लिए चीख-पुकार मचानी शुरू की. जिसके बाद निंभारी गांव के कुछ लोगों ने पानी में डूब रहे बाप-बेटे को बचाने का प्रयास करने के साथ ही आसेगांव पुलिस थाने को मामले की सूचना दी. लेकिन पुलिस दल जब तक राहत पथक को लेकर मौके पर पहुंचा, तब तक दोनो बाप-बेटे की मौत हो चुकी थी. पश्चात दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गये और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इस घटना के चलते निंभोरी गांव सहित कोल्हा गांव में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त है.