* खेलते हुए गिरे बालक को बचाने के चक्कर में दौडा था पिता
* चांगरबाबा कृषि पर्यटन केंद्र की घटना
पुणे/ दि. 1- खेलते-खेलते डेढ वर्ष का बालक राजवंश के तालाब में जा गिरा. उसे बचाने के चक्कर में पिता सत्यवान गाजरे भी तालाब में कूदा. मगर दोनों पिता- पुत्र की डूबकर मौत हो गई. जबकि उन्हें बचाने के लिए दौडी मां को वक्त पर सहायता मिलने के कारण उसे बचा लिया गया. यह दिल दहला देनेवाली घटना पूणे जिले के शिरूल तहसील स्थित जांबुत के चांगरबाबा तुलसी पर्यटन केंद्र में घटी.
सत्यवान शिवाजी गाजरे व उनका डेढ वर्षीय पुत्र राजवंश दोनों डूबकर मरनेवाले पिता-पुत्र का नाम है. बेल्हे जेजुरी महामार्ग पर जाबुंत (पंचतले) ने चांगरबाबा होटल व कृषि पर्यटन केंद्र है. शिवाजी गाजरे इसके मालिक है. कल रविवार की शाम 4 बजे उनका बेटा सत्यवान शिवाजी गाजरे (28), बहू स्नेहल (25) व नाती राजवंश (डेढ वर्ष) यह होटल परिसर में थे. परिसर में खेत तालाब है. बहू और बेटा काम में रहते समय राजवंश खेलते-खेलते खेत तालाब में जाकर गिरा. उसे बचाने के चक्कर में सत्यवान दौडते हुए वहां जाकर बचाने का प्रयास कर रहे थे. मगर उन्हें तैरते नहीं आता था. वह भी डूबने लगा. यह देखकर उनकी पत्नी स्नेहल भी पानी में कूंद पडी उसे भी तैरना नहीं आता था. वह भी डूबने लगी. उस समय सत्यवान का भाई किरण व वेटर चीख पुकार सुनकर दौडते हुए आए. वे स्नेहल को बचाने में सफल रहा. परंतु भाई सत्यवान व राजवंश को बाहर निकालकर जांबुत के निजी अस्पताल में लेकर गए वहां से आलेगांव ले गए. परंतु दोनों की मौत हो गई. देर रात के समय जांबुत में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किया गया.