पिता रहे कांग्रेस सरकार में मंत्री, बेटा पहुंचा ‘मातोश्री’ पर
शिशिर धारकर ने किया शिवसेना उबाठा में प्रवेश

मुंबई/दि.21 – पेण के पूर्व नगराध्यक्ष व पेण अर्बन बैंक घोटाला मामले के आरोपी शिशिर धारकर आज करीब 250 वाहनों का काफिला लेकर ‘मातोश्री’ बंगले पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने पेण, सुधागढ व रोहा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना उबाठा में प्रवेश किया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, शिशिर धारकर के पिता आप्पासाहब धारकर किसी जमाने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से विधान परिषद सदस्य रहने के साथ ही कांग्रेस सरकार में मंत्री हुआ करते थे और खुद शिशिर धारकर भी कांग्रेस की ओर से पेण के पूर्व नगराध्यक्ष रह चुके है. जिन पर पेण अर्बन बैंक में 500 करोड रुपए से अधिक रकम का घोटाला करने का आरोप भी लगा हुआ है. ऐसे में विगत कुछ वर्षों से शिशिर धारकर राजनीति में सक्रिय भी नहीं है. वहीं उन्होंने ठाकरे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने हेतु इससे पहले उद्धव ठाकरे से 2-3 बार मुलाकात की थी. परंतु उस समय उनका पार्टी प्रवेश नहीं हो पाया था. लेकिन इस बार वे शिवसेना में शामिल होने में सफल रहे.