मुख्य समाचारविदर्भ

शादी नहीं कराई तो पिता को मार डाला

बुलढाणा/दि.5 – समीपस्थ पिंपलगांव में एक युवक ने पिता द्बारा अपना विवाह नहीं कराए जाने से संतप्त होकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. पता चला है कि, इस युवक की आयु 40 वर्ष के आसपास हो चुकी थी. लेकिन इसके बावजूद उसके पिता द्बारा उसका विवाह नहीं कराया जा रहा था. इस बात को लेकर बाप-बेटे में अक्सर झगडा हुआ करता था और इसी वजह से तैश में आकर बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया.

Back to top button