कार्रवाई से डरकर खुद ही पलटा दिये हाथ ठेले
अतिक्रमण विभाग ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी शिकायत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – स्थानीय चौधरी चौक परिसर में सडक के दोनों ओर रोजाना बडी संख्या में साग-सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा अपने हाथ ठेले लगाये जाते है. इन हाथ ठेलेवालों द्वारा सडक पर ही जगह घेर लिये जाने के चलते यहां पर आवाजाही में काफी समस्याओं का दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में सोमवार की सुबह मनपा का अतिक्रमण विरोधी दस्ता इस परिसर में कार्रवाई करने हेतु पहुंचा. अतिक्रमण विभाग के दस्ते को देखते ही आधी सडक घेरकर खडे फूटकर विक्रेताओं में हडकंप व्याप्त हो गया और संभावित कार्रवाई से बचने हेतु कुछ फूटकर विक्रेताओं ने खुद अपने हाथों से अपने हाथ ठेले सडक पर पलटा दिये और अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से वाद-विवाद किया. जिसके बाद अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले ने तुरंत ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी.
जानकारी के मुताबिक चौधरी चौक परिसर में पहुंचे अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सभी फूटकर व्यापारियों को चेतावनी दी कि, उनके हाथ ठेले जप्त किये जा रहे है, लेकिन वे चाहे तो हाथ ठेलों पर रखा अपना सामान लेकर जा सकते है. जिसके लिए उन्हें बाकायदा समय भी दिया गया. लेकिन फूटकर व्यापारियों द्वारा इस कार्रवाई का विरोध करने के साथ ही अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों से वाद-विवाद किया जाने लगा. साथ ही कुछ फूटकर व्यापारियों ने तैश में आकर हाथ ठेलों को सडक पर ही पलटा दिया. जिससे चारों ओर साग-सब्जी व फल फैल गये. पश्चात अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले ने शहर कोतवाली पुलिस थाना पहुंचकर कुलदीप नेमीचंद भुसाटे, सैय्यद आदिल सैय्यद अकील, शेख सलमान शेख रशीद, अलफाईज खान अब्दुला खान तथा शेख जावेद शेख नजीब के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज करायी.