अमरावतीमुख्य समाचार

बदनामी के डर से दर्यापुर की ‘उस’ युवती ने लगाई फांसी

प्रेमी के अन्य युवती के साथ थे प्रेम संबंध

  • कॉल रिकॉर्ड की जांच से खुला रहस्य

  • पुलिस ने दगाबाज प्रेमी समेत परिजनों पर किया अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२५ – दर्यापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले मेहर नगर की निवासी 22 वर्षीय युवती ने 20 नवंबर 2020 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. वाटाणे नामक इस युवती ने आत्महत्या से पहले कोई चिठ्ठी भी नहीं लिख छोडी, लेकिन दर्यापुर पुलिस ने जब उस युवती के मोबाइल में स्थित कॉल रिकॉर्ड की जांच पडताल की तब पता चला कि दर्यापुर निवासी रामेश्वर वासुदेव बागलकर नामक युवक के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन रामेश्वर इस युवती से छिपाकर अन्य किसी युवती के साथ भी प्रेम संबंध रखता था और उसे परिजनों को अपने प्रेम संबंधो की जानकारी देकर बदनाम करने की धमकी देता था. जिससे डरकर इस युवती ने आत्महत्या की.
20 नवंबर को इस युवती ने अपने घर के पंखे को दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. दर्यापुर पुलिस ने शुरुआत में इस युवती की आत्महत्या में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था और जांच पीएसआई प्रिया उमाले को सौंपी थी. जांच के दौरान पीएसआई उमाले ने मृत युवती जो मोबाइल इस्तेमाल कर रही थी उसके कॉल रिकॉर्ड जांचे, जिसमें पता चला कि वाटाणे के पडोस में रहने वाले रामेश्वर बागलकर के साथ मृत युवती के प्रेम संबंध थे, लेकिन इस युवती के अलावा भी रामेश्वर किसी अन्य युवती से प्रेम संबंध रखता था. जिसकी जानकारी मृत युवती को हुई. उसने दूसरी युवती बाबत जब रामेश्वर से पूछताछ की तब उसने उसे गालीगलौच कर माता, पिता व रिश्तेदारों के सामने बदनामी करने की धमकी दी. इस तरह की कॉल रिकॉर्डिंग मृत युवती के मोबाइल में पुलिस को मिली. साथ ही जांच के दौरान यह भी पता चला कि रामेश्वर के मृत युवती व अन्य युवती के साथ रहने वाले प्रेम संबंधों की खबर उसके माता, पिता को भी थी. रामेश्वर व्दारा दी गई बदनामी की धमकी से इस युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की. इस कारण जांच के बाद कल पुलिस ने रामेश्वर, उसके पिता वासुदेव और मां के खिलाफ दफा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button