ड्रायविंग स्कूल के फार्म नं ५ के लिए अब लिए जायेंगे ५०० रूपये शुल्क
शिवसैनिको के आंदोलन के बाद जागा आरटीओ प्रशासन

-
ड्रायविंग स्कूलों की मनमानी पर लगा अंकुश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय आरटीओ कार्यालय (RTO Office) में लायसेंस नवीनीकरण के कार्य हेतु आरटीओ अधिकारियों द्वारा ड्रायविंग स्कूल संचालको के साथ मिलकर आम नागरिको को लूटे जाने और अनाप-शनाप रकम वसूले जाने के चलते शिवसैनिकों ने विगत १२ अगस्त को आरटीओ कार्यालय में आंदोलन किया था. इस आंदोलन की दखल प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारी गीते ने नुतनीकरण के लिए जरूरी फार्म नंबर ५ के लिए ५०० रूपये फीस कर दी है. जिसके बाद आज शिवसेना सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर सहित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामभाऊ गीते का आभार माना. यहां बता दे कि लायसेंस नुतनीकरण के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज आरटीओ कार्यालय में उपलब्ध रहना जरूरी है. यह सरकारी कामकाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है. लेकिन लायसेंस नुतनीकरण के लिए आवश्यक फार्म नंबर ५ के लिए आरटीओ अधिकारियों द्वारा लोगों को ड्रायविंग स्कूल जाने के लिए कहा जाता है और ड्रायविंग स्कूल संचालको द्वारा लोगों से इस फार्म के लिए मनमाना शुल्क वसूला जा रहा था. यहां तक की लायसेंस नुतनीकरण के लिए ड्रायविंग स्कूल से फार्म नं.५ खरीदने पर कोई रसीद नहीं दी जा रही थी.यह बात ध्यान में आते ही प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अधिकारी के कक्ष में आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन की गंभीरता से दखल लेने के बाद आरटीओ विभाग ने फार्म नं ५ का शुल्क ड्रायविंग स्कूल से खरीदने के लिए ५०० रूपये कर दिया है. आम नागरिको की होनेवाली लूट बंद करने के बाद शिवसैनिको ने आज आरटीओ अधिकारी राम गीते का स्वागत किया. इस समय प्रवीण हरमकर, डॉ. निर्मल, श्याम देशमुख, प्रमोद वानखडे, पप्पू मुणोत, कमलेश गुप्ता, संदीप मानेकर, रूपेश आलेकर, राजू हेरे, प्रवीण केशरवानी, मनीष रामावत, आशीष ठाकरे, रामा सोलंके,दिनेश नवाथे सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद थे. इसी दौरान ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के सदस्यों ने भी शिवसैनिको का आभार माना.