16 वर्षो से फरार महिला आरोपी पुलिस शिकंजे में
अमरावती/दि.10 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में भादंवि की धारा 381 में नामजद रहने वाली महिला आरोपी वर्ष 2007 के बाद से ही पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी तथा वारंट जारी होने के बावजूद भी अदालत में पेश नहीं हो रही थी. जिससे फे्रजरपुरा पुलिस स्टेशन के दल ने आखिरकार 16 वर्ष बाद खोज निकाला और स्थानीय अदालत में पेश किया.
इस मामले में न्यायालय ने अमरावती पुलिस आयुक्त को इस संदर्भ में आदेश दिए कि वह तुरंत ही इस शातिर महिला आरोपी को पकड़े. इस आदेश पर तुरंत ही अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आदेश जारी किए तथा इस आदेश पर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, एवं सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे ने फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को मार्गदर्शन देते हुए इस महिला शातिर आरोपी की तलाश करने में मदद की और फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के दल ने कड़ी मेहनत करते हुए इस महिला आरोपी का पता ढूंढ निकाला. पश्चात इस महिला आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और उसे 8 अगस्त को अमरावती न्यायालय मैं हाजिर किया गया. जहां पर न्यायाधीश ने इस महिला आरोपी को तुरंत ही जेल रवाना करने के आदेश दिए. बीते 17 वर्षों से यह शातिर महिला आरोपी पुलिस और न्यायालय को चकमा दे रही थी लेकिन अमरावती शहर के फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के दल ने बड़ी ही चालाकी के साथ में इस शातिर महिला आरोपी को धर दबोचा यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस उपायुक्त, पुलिस सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, एपीआई विरेंद्र केदारे, पुलिस हेड कांस्टेबल महेंद्र तवर, पुलिस हेड कांस्टेबल विनोद इंगड़े, नईम बेग, उमेश गिरुड़कर, राहुल शिरसाट, निलेश वंजारी, अमोल राठौड़, महिला अमलदार शिल्पा रंगारी ने मिलकर की है