
* दो साथिदार महिलाएं मौका पाकर हुई फरार
अमरावती /दि.9– स्थानीय कैम्प परिसर स्थित होटल महफिल इन में चल रही प्रदर्शनी के दौरान एक महिला चोरनी को कॉस्मेटीक, ज्वेलरी व साडियां चुराते हुए रंगेहाथ धर दबोचा गया. जिसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया. वहीं इस बीच मौका पाकर उक्त महिला चोर के साथ रहने वाली अन्य दो महिला चोरनियां मौके से फरार हो जाने में कामयाब रही.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 7 व 8 फरवरी को होटल महफिल इन में कपडों व ज्वेलरी की प्रदर्शनी आयोजित की गई थी. जिसमें नागपुर में रहने वाली एक ज्वेलरी डिझाइनर महिला ने भी अपना स्टॉल लगाया था. जिसके स्टॉल से कुछ ही दूरी पर दिल्ली हाट नामक कपडों का स्टॉल था. जहां पर 8 फरवरी की रात उसे शोरगुल सुनाई दिया, तो उसने पास जाकर देखा, तब दिल्ली हाट की संचालिका ने एक बुरखाधारी महिला को पकड रखा था तथा वहीं पर और भी दो बुरखाधारी महिलाएं खडी थी. जो मौका पाकर वहां से भाग निकली. इस समय पता चला कि, बुरखा पहनी हुई उक्त महिला ने दिल्ली हाट नामक स्टॉल से कुछ कपडे चुराए थे. जिसके चलते तुरंत ही डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उक्त महिला की तलाशी ली. जिसके पास से 4 हजार 550 रुपए के चुराये गये कपडे बरामद किये गये. इस समय प्रदर्शनी में और किसी के यहां से कोई सामान चोरी होने अथवा गायब होने की पडताल की गई, तो पता चला कि, नागपुर निवासी ज्वेलरी डिझाइनर महिला के स्टॉल सहित अन्य कुछ स्टॉल से करीब 47 हजार 200 रुपयों का माल नदारद है. जिसे लेकर संदेह जताया गया कि, संभवत: इस माल को प्रदर्शनी से पहले ही भाग निकली महिलाएं अपने साथ लेकिर चली गई है. इस जानकारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.