अमरावतीमुख्य समाचार

खरीफ के मुहाने पर खाद के दाम बढे

  •  किसानोें की होगी अग्निपरीक्षा

  •  जिले के लिए 1.62 लाख मेट्रिक टन खाद की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – इस समय जहां एक ओर कोविड की संक्रामक महामारी का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में लगातार दरवृध्दि हो रही है. जिसकी वजह से जीवनावश्यक वस्तुएं भी महंगी हो गयी है. वहीं अब ऐन खरीफ फसलों की बुआई के मुहाने पर रासायनिक खादों की कीमतोें में भारी-भरकम वृध्दि होने के चलते पहले से हैरान-परेशान किसान और अधिक समस्याओं से घिरा हुआ नजर आ रहा है. जिले के लिए इस वर्ष करीब 1 लाख 62 हजार मेट्रिक टन खाद की मांग की गई है. किंतु खादों के दाम बढे रहने की वजह से किसानों के सामने सबसे बडी समस्या यह है कि, वे खाद कैसे खरीदे और खरीफ फसलों के लिए अपने खेतोें को कैसे तैयार करे, क्योंकि किसानों की आर्थिक स्थिति इस समय काफी बिकट हो चली है.
बता दें कि, जिले में विगत पांच वर्षों के दौरान तीन साल तक सूखा अकाल था. पश्चात दो साल अतिवृष्टि होने के साथ ही बेमौसम बारिश भी हुई. ऐसे में किसानों के आर्थिक समीकरण पूरी तरह से बिगड गये है. गत वर्ष खरीफ और रबी फसलों की ऐन कटाई के समय बेमौसम बारिश होने से फसलों का काफी नुकसान हुआ और किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन गया. साथ ही जो थोडी-बहुत फसल हाथ में आयी उसे बाजार में पर्याप्त दाम नहीं मिले. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल व डीजल सहित जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमते बढ गयी. इन सभी संकटों पर मात करते हुए किसानोें द्वारा आगामी खरीफ सीझन के लिए तैयारियां शुरू की गई. किंतु अब यूरिया को छोडकर अन्य सभी रासायनिक खादों की कीमतों में भारी भरकम वृध्दि हो गयी है. ऐसे में किसानोें को अब बीजों की तुलना में खाद पर ही काफी अधिक रकम खर्च करनी होगी. ऐसी स्थिति में खेती-किसानी कैसे की जाये, इस सवाल से सभी किसान जूझ रहे है. साथ ही सरकार से मांग की जा रही है कि, खाद की कीमतों को कम किया जाये.
जानकारी के मुताबिक इस बार खरीफ सीझन में 7 लाख 48 हजार 800 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बुआई अपेक्षित है. जिसके लिए 1 लाख 62 हजार मेट्रिक टन खाद की मांग दर्ज करायी गयी है और अब तक 6 हजार 887 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हो चुका है. इस वक्त जिले में कुल 47 हजार 141 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है. जिसमें 18 हजार 767 मेट्रिक टन यूरिया, 703 मेट्रिक टन डीएमपी, 3 हजार 469 मेट्रिक टन एमओपी तथा 8 हजार 8 मेट्रिक टन एसएसपी खाद का समावेश है.

  • गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष खाद के दाम (प्रति बोरी)

खाद           गत वर्ष          जारी वर्ष
10.26.26      1175             1775
12.32.16      1190             1800
20.20.00        975             1350
डीएपी           1350             1900
पोटैश             850             1300
10.26.26      1275             1925
25.24.00      1350             1900
सुपर फॉस्फेट   950             1470

Related Articles

Back to top button