आर्वी तहसील कार्यालय में भीषण आग
ट्रेजरी, दुय्यम निबंधक कार्यालय व नायब तहसील कार्यालय और रिकॉर्ड रुम जलकर खाक
वर्धा/प्रतिनिधि दि.13 – जिले के आर्वी तहसील कार्यालय परिसर में तडके 2 से 2.30 बजे अचानक लगी आग में ट्रेजरी कार्यालय, दुय्यम निबंधक कार्यालय व नायब तहसील कार्यालय व रिकॉर्ड रुम जलकर खाक हुआ है. इस दौरान संजय गांधी निराधार योजना का कुछ रिकॉर्ड बचाने में सफलता हाथ लगी है. रात 2 से 2.30 बजे के दौरान यह आग लगी. 3 बजे पुलिस थाने में ड्युटी पर रहने वाले राहुल देशमुख को ट्रेजरी कार्यालय से धुएं के लपेटे दिखाई दी. तब उन्होंने वहां जाकर देखा तब वहां आग लगी हुई दिखाई दी. उन्होंने वहां पुलिस ड्युटी पर रहने वाले अन्य कर्मचारियों को जानकारी दी. कर्मचारियों ने तत्काल अधिकारियों को फोन किया. घटनास्थल पर नगर पालिका के अग्नीशमन दल ने आग बुझाने का प्रयास किया. किंतु आग नियंत्रण में नहीं आयी. जिससे आष्टी व पुलगांव से अग्नीशमन यंत्रणा को बुलाया गया. लगातार दो से ढाई घंटे आग बुझाने का काम शुरु था. घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सोलंके, तहसीलदार विद्यासागर चव्हाण, थानेदार संजय गायकवाड, नगराध्यक्ष प्रशांत सव्वालाखे, उपमुख्य अधिकारी रणजित पवार, साकेत राउत आदि पहुंचे. पुलिस स्टेशन कर्मचारी, नगर पालिका कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी आदि ने आग नियंत्रण में लाने के प्रयास किये.