मुख्य समाचारविदर्भ
चंद्रपुर जिले के बांबु प्रशिक्षण केंद्र में भीषण आग
विश्व की पहली बांबु से निर्मित इमारत
चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.25 – विश्व की पहली बांबु से निर्मित की हुई इमारत ऐसा जिसका वर्णन होने वाला था, उस बांबु संशोधन व प्रशिक्षण केंद्र में आज गुरुवार को दोपहर अचानक आग लग गई. मुल मार्ग पर 20 किमी दूर पर यह प्रशिक्षण केंद्र है. गुरुवार को दोपहर अचानक उसके एक हिस्से से आग की ज्वालाएं निकलने लगी. यह आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन यह समूची वास्तू बांबू से बनाई गई है. यहां बांबु उद्योग के लिए पुरक ऐसे प्रशिक्षण का उपक्रम अमल में लाया जाएगा. साथ ही बांबु से तैयार की हुई वस्तुओ की बिक्री भी की जाएगी. इस केंद्र को पूर्व वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने हरि झंडी दिखाई थी.